• Breaking News

    The Ocean Of Knowledge

    Advertisements

    Sunday 22 January 2017

    How To Use State Bank Net Banking - State Bank Net Bnaking Ka Use Kaise Karen

                      How To Use State Bank Net Banking




     ➤   Net Banking क्या है 

    दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं कि Net Banking क्या है और इसका उपयोग कैसे करते  हैं ?
    तो दोस्तों आप लोगों को बता दूँ कि , Internet Banking, Bank द्वारा प्रदान की गई एक ऐसी सेवा है 
    जिसके माध्यम से हम बिना Bank में गए ही अपने Account से सम्बंधित सारी जानकारी घर बैठे ही रख 
    सकते हैं , जैसे कि - Balance Inquairy, Balance Transfer, Account Statement etc. इत्यादि कामों को 
    हम आसानी से ही घर बैठे Computer के माध्यम से अपने Acccount को Access कर सकते हैं , बिना Time 
    Waste किये और बिना बैंक में लाइन लगाये , एक तरह से कहा जाए तो Inernet Banking के Use से 
    हमारे समय की  बचत होती है |

       ➤     Net Banking की आवश्यकता क्यों 

    दोस्तों आज मैं  आप लोगों को बता दूं कि Net Banking कि आवश्यकता क्यों है ? जैसा कि आप सभी 
    लोगों को पता है कि India में Corruption ज्यादा बढ़ जाने के कारण  India के Prime Minister श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सभी पुरानी Currency को बंद कर दिया गया है ताकि Corruption को कम किया जा सके और 
    Cash Transaction को बंद कर के Cashless Transaction को  बढ़ावा दिया जा सके |तो दोस्तों यदि हमें 
    Cashless Transaction करना है तो हमे Net Banking का Use करना आना जरूरी है |

      ➤     Net Banking कैसे प्राप्त करें 

    दोस्तों सबसे पहले आप का जिस Bank में Account है , आपको  सबसे पहले उस Bank के Branch में 
    जाना होगा और वहां से आप को Net Banking का Form Fill Up करना होगा , उसके बाद बैंक आप
    को Net Banking का एक User Id और Password प्रदान करेगा जिसकी Help से आप अपने Account 
    को कहीं से भी आसानी से घर बैठे Access कर सकते हैं बिना अपना समय गवाए |
    तो दोस्तों चलिए देखते हैं कि हम Net Banking का Use कैसे करते हैं , सबसे पहले आप को मैं बता दू कि 
    जब आप को अपने Bank से Net Banking का User Id और Password प्राप्त हो जायेगा तभी आप अपने 
    Net Banking का Use कर सकते हैं 
    दोस्तों यहाँ पर मैं आप लोगों को State Bank का Net Bankng Use करने के बारे में बताऊंगा कि State Bank
    Net Bankg का  Use कैसे करेंगे और इसकी मदद से हम किस प्रकार Cash less Transaction करेंगे |
    ➤         How To Use State Bank Net Banking:-

    Step 1st :- सबसे पहले आपको Google में www.onlinesbi.com Search करना है |
    Step 2nd :- उसके बाद आपको Personal Banking के Login वाले Option पर Click करना है |

    Step 3rd :- जैसे ही आप Login वाले Option पर Click करेंगे आप का url Change हो जायेगा और कुछ इस प्रकार खुलेगा - 


    Step 4th :- अब आप को Continue To Login वाले Option पर Click करना है | जिसके  बाद आप को कुछ इस प्रकार Option दिखाई  देगा |


    Step 5th :- अब आपको ऊपर दिए गए Picture में जो Option दिखाई दे रहे हैं a, b, उनमें User Id और Password Enter करना है जो आपको Bank से प्राप्त हुआ है , उसके बाद आपको c वाले Option (Login)
    पर Click करना है |उसके बाद आपके Bank में Login हो जायेगा  और आपके Bank Account का पूरा Dashboard आपके Computer के Display पर दिखाई देने लगेगा जो इस प्रकार होगा -

    अब आप अपने Bank Account में सफलता पूर्वक Login कर लिए हैं , और अब आप अपने Bank Account
    की सारी जानकारी अपने Computer पर ही प्राप्त कर सकते हैं , जैसे -1- Balance Check करना उसके लिए
    मैंने Arrow में दर्शाया है 1st point पर जहाँ लिखा है click here for balance , 2- Last 10 Transaction ki
    जानकारी -  उसके लिए मैंने Picture में Arrow बना कर 2nd no. पर दर्शाया है वहां पर Click कर के आप
    अपने Account से अंतिम 10 Debit aur Credit की Inquairy कर सकते हैं | 3- 3rd Point पर मैंने जो Arrow बनाया है वह आप का Account N. दर्शाता है और 4th Point पर आप का नाम , जिस नाम से आपका Account
    है |5th Point पर आपके Account का सारा Dashboard दिखाई देगा जिस पर Click आकर के आप अलग - अलग कार्य कर सकते हैं जैसे -My Accounts Option पर Click कर के आप अपने Account का Statement
    देख सकते हैं , Income Tax Statement, देख सकते हैं, अपना आधार न. Update कर सकते हैं , अपना Login Password Change कर सकते हैं etc.
    इस प्रकार आप अपने घर बैठे ही बिना Bank गए अपने Account की सारी जरूरी काम आप खुद कर सकते हैं
    बिना अपना समय गवाएं | तो दोस्तों हम लोगों ने जान लिया कि हम अपने State bank Netbanking का Use
    कैसे करेंगे और अपने Account में Login कैसे करेंगे , अपना Balance कैसे Check करेंगे इत्यादि |
    दोस्तों ये तो हम अपने Bank Account में Login किये हैं , अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि हम अपने
    Bank Account से Transaction कैसे करेंगे -

    Read Also :- Personality Development Tips In Hindi

      ➤     How To Transfer Balance In State Bank Net Banking

    दोस्तों पैसे Transfer करने के कई तरीके होते हैं जिन्हें सबसे पहले हमें जानना जरूरी है तभी जाकर के हम
    सही प्रकार से अपने Account से Transaction कर सकते हैं और अपने Netbanking का सही Use कर सकते हैं
    तो चलिए दोस्तों आप को बता दे कि Transaction करने के कितने प्रकार होते हैं -

       ➤   Types Of Transaction

    दोस्तों मूल रूप से तीन प्रकार के बैंक Transaction होते हैं जो मैं नीचे बता रहा हूँ -

    1 :- IMPS Fund Transfer-    ( Immediate Payment Service )
    2 :- NEFT Funds Transfer - ( National Electronic Funds Transfer )
    3 :- RTGS Funds Transfer - ( Real Time Gross Settlement )

    इसके अलावा भी State Bank में एक प्रकार का और Transaction होता है वह है Quick Transafer, उसके
    बारे में यहाँ जिक्र करूँगा , दोस्तों सबसे पहले मैं आप को बताऊंगा कि हम अपने Account से Net Banking की सहायता से Quick Transfer कैसे  करेंगे  , दोस्तों Quick Transfer करने का फायदा ये होता है कि हमें जिस किसी भी व्यक्ति के Account में पैसा Transfer करना है तो हम उसके Account में तुरंत पैसा  Transfer  कर सकते हैं और वह पैसा तुरंत दुसरे व्यक्ति के Account  में चला जायेगा |लेकिन Quick Transfer करने की Limit केवल 5000 Per Day होती है |
    तो चलिए आप को बताते हैं कि आप Quick Transfer की मदद से तुरंत पैसे कैसे Transfer करेंगे -


    1 :-  दोस्तों सबसे पहले आप को अपने Bank Account में Login करना पड़ेगा | उसके बाद आपको
    Payments/Transfers वाले Option पर Click करना है उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का Option दिखाई
    देगा -

    2 :- अब आपको Quick Transfer वाले Option पर Click करना है जिसके बाद इस प्रकार का Window खुलेगा

    3 :- अब आप के सामने इस तरह से Window खुल जायेगा जिसमे कुछ जरूरी जानकारी भरनी है जैसे -
      1st वाले Window में आपको Beneficiary Name ( जिस व्यक्ति को आप पैसा भेज रहे है उसका नाम )
     2nd वाले Window में Beneficiary Account No. ( जिस व्यक्ति को आप पैसा भेज रहे हैं उसका खाता संख्या
    3rd वाले Window में Payment Option ( इसमें आपको जिस बैंक के Account में पैसा Transafer करना है उसकी जानकारी देना है , यदि आप Same Bank मतलब State Bank के Account में पैसा Transfer कर रहे हैं
    तो वहां पर Within SBI, रहेगा और यदि आप किसी दुसरे बैंक के Account में पैसा Transfer करना है तो वहां हम Inter Bank Transfer का Option Select करेंगे |
    Note :- यदि हम Inter Bank Transfer का option Select करेंगे तो आपको उस बैंक का IFSC Code डालना
    पड़ेगा |और यदि हम State Bank के Account में पैसे Transfer करेंगे तो हमे IFSC Code कि जरूरत नहीं
    पड़ेगी |
    4th वाले Window में हम जितना पैसा Transfer करना चाहते हैं उतना Amount भरना होता है और
    5th वाले Window में पैसा भेजने का Purpose डालते हैं इसका मतलब हम वो पैसा जो Transfer कर रहे हैं वह
    कैसा पैसा Transfer कर रहे हैं उसे बाद हमे सबसे नीचे I accept the terms and conditions वाले  Option पर
    Click कर के Accept कर लेना है और Submit वाले Option पर Click कर देना है |उसके बाद आप का
    Transaction Succssfull हो जायेगा |नीचे मैं आप को picture के माध्यम बता रहा हु |
    दोस्तों जैसे ही आप सारे Details भरकर Submit के Button पर click करेंगे तो आपको दुबारा Confirm करने
    के लिए पूछेगा उसके बाद आपको Confirm वाले option पर click करना है और आपका Transaction Successfull हो जायेगा जो नीचे है |

    अब आपका Transaction Successfull हो चूका है अब आप चाहे तो Receipt की प्रिंट भी ले सकते हैं |

    तो दोस्तों ये थी State Bank Net Banking के Through Quick Transfer की जानकारी |दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप हमे Comment कर के  जरूर बताइएगा ताकि हम  अगली पोस्ट बहुत ही अच्छे तरीके से लिख सके | आपको मैं अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा कि IMPS और RTGS Funds Transfer कैसे करते हैं
    तब तक के लिए धन्यवाद | 

    1 comment:

    Fashion

    Beauty

    Travel