• Breaking News

    The Ocean Of Knowledge

    Advertisements

    Thursday 26 January 2017

    How To create Passport Account to apply for Passport Appointment - पासपोर्ट के आवेदन के लिए account कैसे बनाये

    पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :-






    What Is Passport ( पासपोर्ट क्या है ) :-

    Hello Friends , मैं आज आप लोगों को बताने जा रहा हु कि पासपोर्ट क्या है ? पासपोर्ट एक National Government द्वारा Issue किया गया एक Document होता है जो International Journey के लिए उसके Holder कि Identity and Nationality को प्रमाणित करता है |Identity स्थापित करने के लिए नाम , जन्म तिथि , लिंग और जन्म स्थान , के विवरण इसमें प्रस्तुत किये जाते हैं |आमतौर पर एक व्यक्ति की Nationality और Citizenship सामान होती है |

    How To Apply For Passport Online :-

    दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूँ कि Passport के लिए Online आवेदन कैसे करेंगे और अपने
    लिए एक Appointment कैसे बुक करेंगे |दोस्तों  Passport के लिए Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Passport Seva में आपको Registration कर के एक Account बनाना होता है उसके बाद से आप Passport के लिए आवेदन कर सकते हैं | तो सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि Passport Seva की वेबसाइट पर
    Account के लिए Registration कैसे करेंगे |

    Read Also :- स्टेट बैंक नेट बैंकिंग का उपयोग कैसे करेंगे 


    How To Register Account On Passport Seva Portal :-

    Step 1 :- दोस्तों सबसे पहले आपको Google में  www.passportindia.gov.in Search करना पड़ेगा |जिस के बाद आपके सामने पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट खुल जायेगा और आपको कुछ इस तरह से दिखाई  देगा -


    Step 2 :- अब आप को New User Register Here वाले Option पर Click करना है उसके बाद से आप लोगों के सामने Account Registration का Page दिखाई देगा जिसमे आप लोगों को पूरी Details सावधानी से Valid Email Id के साथ भरना है |


    1 :- सबसे पहले आपको Register to apply at वाले Column में Passport Office Select करना है

    2 :- Passport Office वाले Column में आपको अपने passport Office को Select करना होगा जैसे यदि आप
    उत्तर प्रदेश से हैं तो आप Lucknow Select करेंगे यदि आप बिहार से हैं तो आप पटना Select करेंगे , यदि आप
    बंगाल से हैं तो आप Kolkata Selelect करेंगे |इस प्रकार आप जिस किसी भी प्रदेश से होंगे आप को उस प्रदेश
    का passport Office Select करना है |

    3 :- Given Name और Surname में आपको अपने नाम का First name और Last name डालना है |

    4 :- उसके बाद आपको अपना Date Of Birth डालना है और नीचे आपको एक Valid Email Id  डालनी है
    क्योंकि Account Registraton के बाद आप के  Email पर एक Account Activation का Link जाता है जिसे Activate करना पड़ता है इस लिए आप लोग यहाँ पर अपना Valid Email Id Use करेंगे जिस को आप Per Day use में लेते हो |

    5 :- अब आप से नीचे पूछेगा कि Do you want your login Id same as your email Id  यहाँ पर यदि आप अपनी Login Id को same अपनी Email Id की तरह बनाना चाहते हैं तो आप वहां पर अपनी Email Id डाल  सकते हैं और यदि आप अपने Login Id को अपने पसंद के अनुसार कुछ और बनाना चाहते हैं तो आप वहां डाल सकते  हैं |

    6 :- अब आपको अपनी Login Id डालने के बाद आपको Check करना पड़ेगा कि जो Login Id आप बना रहे हैं उस Login Id को किसी दुसरे व्यक्ति ने पहले से Register तो नहीं किया है न | इसके लिए आपको Check Availability पर click कर चेक करना पड़ेगा क्योंकि आप जो Login Id Register करने जा रहे हैं,  यदि उस
    Login Id को पहले से किसी व्यक्ति ने Register किया हुआ है तो आपका Account Registration नहीं होगा इस लिए आपको सबसे पहले Check Availability वाले Option पर click कर के देख लेना होगा कि वह login Id Available है या नहीं यदि available नहीं है तो आपको दूसरी Login Id बनानी पड़ेगी जो available हो |
    इसके बाद आपको अपने लिए एक Password बनाना पड़ेगा जिससे आप अपने Account को आसानी से Manage कर सके |उसी Password को दुबारा आपको Confirm Password वाले Column में भरना होगा |


    Also Read :- Best Personality Development Tips


    7 :- अब आपको Hint Question वाले Column को भरना है इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार जो समझ में आये डाल सकते हैं क्योंकि Future में यदि आप अपने Account का Password भूल गए तो आप Hint Question की मदद से अपने Password को फिर से Reset कर सकते हैं | उसके बाद आपको Hint Question का Answer
    डालना होता है ताकि जब कभी यदि आप अपना Password  जाए और और आप अपना Password Reset करना चाहे तो इसी Hint Question का Answer देकर आप अपना Password Reset कर सके |
    8 :- अब आप को कुछ Characters दिखाई देंगे जिन्हें आप को नीचे के Box में डालने होंगे |और उसके बाद आपको Register वाले option पर click कर देना है | click करने के बाद आपके Email Id पर एक Activation
    link जायेगा जिस पर click कर के आपको अपने Account को Activate करना होगा |
    जैसे ही आप उस link पर click करेंगे वहां पर आपको अपना login Id डालनी होगी और आपका account activate हो जायेगा | जिसे मैंने नीचे picture में पूरा process Form को fill up कर के दिखाया है -


    तो दोस्तों ये मैंने Form को fill up कर के आप लोगों को बता दिया है | अब मैं आप लोगों को बता देता हूँ कि किस तरह से हम account को activate करेंगे |इस के पहले मैंने आप लोगों को बताया है कि आपके email पर एक Activation link जायेगा जिस पर आपको click कर के activate करना है जिसे मैं  नीचे picture में बता रहा हूँ

    जैसे ही आप सारे Details fill up कर के आप register पर click करेंगे आपके email पर mail चला जायेगा जो मैंने arrow से दर्शाया है |उसके बाद जैसे ही आप उस email को खोलेंगे आपको एक link मिलेगा जो नीचे picture में हैं -


    अब आपको इस दिए गए link पर click करना है और आप जैसे ही इस link पर click करेंगे आपको कुछ इस तरह से box दिखाई देगा जिसमे आप को अपना login id डालकर submit करना है -



    अब आप जैसे ही अपनी login id डालकर submit करेंगे आप का account activate हो जायेगा और कुछ इस तरह से आपको दिखाई देगा -



    a :- Your account has been activated successfully
    b :- click here to login

    दोस्तों अब आपका account activate हो चूका है और अब  आप अपने account में login कर सकते हैं |login करने का process मैं आपको नीचे picture में बता दे रहा हु -


    अब आप अपने account में login करने के लिए तैयार है अब आपको सारे details जैसे login id , password , display characters etc . भरकर login पर click कर देना है |
    जिसके बाद आप अपने account में login हो जायेंगे  जो नीचे picture में दिखाया गया है -


    अब आप अपने account में success fully login हो चुके हैं और आब आप passport Appointment के लिए apply कर सकते हैं | तो दोस्तों आप लोगों को मैंने बता दिया है कि Passport Seva Portal पर Passport के आवेदन के लिए Account कैसे बनाएंगे |अब मैं आप लोगों को अपनी अगली पोस्ट के में बताऊंगा कि पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करते हैं और अपने लिए Appointment कैसे बुक करेंगे उसकी पूरी जानकारी के कृपया हमारे ब्लॉग के साथ बने रहें | तो दोस्तों आप लोगों को ये जानकारी कैसी लगी आप हमे Comment कर के जरूर बताएं ताकि मैं आप लोगों के बीच अच्छी से अच्छी जानकारी शेयर कर सकूँ धन्यवाद |  

    1 comment:

    1. Many thanks to you for offering the learned blog to us. I trust that you will post a lot more sites with us. We give passport login best administrations in the entire world as a diplomatic visa available to be purchased.

      ReplyDelete

    Fashion

    Beauty

    Travel