• Breaking News

    The Ocean Of Knowledge

    Advertisements

    Wednesday 21 December 2016

    जिओ यूजर ऐसे जानें आपका सिम प्रीपेड है या पोस्ट पेड नहीं तो देने पड़ेंगे आप को बिल

    कैसे जानें कि आप का सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड :-



    भारत कि मशहूर टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपना पहला वेलकम ऑफर सितम्बर माह
    में  शुरू किया था ,जिसकी वैलिडिटी 31 दिसम्बर तक  तक थी लेकिन जिओ को उम्मीद के हिसाब
    से यूजर न मिलने के कारण उसे अपना ऑफर तीन माह के लिए और बढ़ाना पड़ा | जिसके चलते
    बहुत से लोगों ने आनन् फानन में जिओ सिम को लिया है | लेकिन क्या आप को पता है कि इसके
    पैसे भी देने पड़ सकते हैं , यदि नहीं पता है तो आज मै आपको बताता हूँ कि कैसे ?
    सबसे पहले मै आपको बता दूं कि जिन ग्राहकों का सिम प्रीपेड है उनको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम
    नहीं होगी , लेकिन जिस किसी भी ग्राहक का सिम पोस्टपेड होगा तो उनको 31 दिसम्बर के बाद जिओ
    को यूज़  करने के लिए उनको पैसे देने पड़  सकते हैं | तो दोस्तों मैं  आपको बता रहा हूँ कि आपको
    कसे पता करेंगे कि आपका सिम प्रीपेड है या पोस्ट पेड

    ऐसे पता करें कि आपका सिम प्रीपेड है या पोस्ट पेड :-


    STEP 1:-  सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के MY JIO एप्लीकेशन में जाना है और उसे ओपन
    करना है और उसके बाद आपको MY JIO वाले आप्शन पर क्लिक करना है , उदारहण के लिए नीचे
    पिक्चर में देखें


    STEP 2 :-  अब आप को ओपन करने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे पहला - Sign In , 
    और दूसरा Sign Up और ठीक उसके नीचे SKIP SIGN IN का आप्शन दिखाई देगा , जिसे आप 
    नीचे पिक्चर में देख सकते हैं 

    STEP 3 :-  अब आपको SKIP SIGN IN वाले आप्शन पर क्लिक करना है , SKIP SIGN IN पर
     क्लिक करने के बाद यदि अनपेड बिल लिखा है तो आपको 31 मार्च के बाद उसका 
    भुगतान करना होगा , इसका मतलब आपका सिम पोस्ट पेड है और यदि बैलेंस दिखा 
    रहा है और 0.0 है तो आपका सिम प्रीपेड है और आपको इसका भुगतान नहीं करना पड़ेगा |
    जिसे आप नीचे पिक्चर में देख सकते हैं 


    धन्यवाद यदि आप लोगों को ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें ताकि सभी लोगों को इसके बारे 
    में जानकारी प्राप्त करें नहीं तो आपके सगे सम्बन्धियों को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है |

    1 comment:

    Fashion

    Beauty

    Travel