• Breaking News

    The Ocean Of Knowledge

    Advertisements

    Saturday 24 December 2016

    यदि आप अमीर बनाना चाहते हैं तो कभी न करें ये गलतियां (Bad habits that barriers in being rich )

    करोडपति बनना है तो ये गलतियां कभी न करें :-

    दोस्तों पैसा , दौलत , सोहरत , इज्जत, Free Life style, आजादी ये सारी  चीजें  इंसान की ख्वाहिश होती
    हैं , जो इन चीजो को प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में प्राप्त करना चाहता है , लेकिन क्या वह सच में इन
    सारी चीजों को पाना चाहता है , या केवल उसका सपना रहता है , दोस्तों सफलता मिलना इतना आसान
    नहीं होता उसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है और हमें अपने लक्ष्य के प्रति दृढ प्रतिज्ञ होकर
    काम करना पड़ता है , तब जाकर हमें सफलता मिलती हैं |
    लेकिन जाने अनजाने में कुछ गलतियाँ हमारे जीवन में होती हैं , जो हमारे जीवन में सफलता के राह में
    बांधा पैदा करती है , जो हमें असफल कर देती हैं |
    सेल्फ मेड करोडपति स्टीव सीबोल्ड का कहना है कि ," यह माना जाता है कि हर व्यक्ति अमीर और सफल
    बनने का मौका मिलता  है ", लेकिन क्या आप अमीर और सफल बन सकते हैं आइये देखतें हैं कुछ
    गलतियाँ जो हम अपने जीवन में करते हैं और हम असफल हो जाते हैं |

    आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में जो हमें  सफल बनने से रोकती हैं :-

     जरूरत से ज्यादा खर्च :-



       दोस्तों हमे  जीवन में सफल होने से रोकने  वाली जो पहली बाधा है वह है जरूरत से ज्यादा खर्च , दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हम उन चीजों पर बहुत ज्यादा खर्च कर देते है , जिनकी हमे बहुत अधिक जरूरत ही नहीं
    होती है , और हम फालतू में अपने पैसे को इधर उधर बर्बाद कर देतें हैं ,  और हम अमीर बनने से वंचित
    रह जाते हैं , सेल्फ मेड करोडपति ग्रांट कार्ड़ोंन ने लिखा है कि ,'' मैं  तब तक अपनी लक्ज़री कार या वाच
    नहीं ले पाया जब तक मुझे Business या Investment से आमदनी नहीं हुई | करोडपति होने के बाद भी मैं
    टोयोटा कैमरी में चलता हूँ |"
    दोस्तों यदि हमे वाकई में सफल बना है , करोडपति बना है तो हमे अपने खर्चे को रोकना होगा और हमे
    अपने जरूरत के सामानों पर ही खर्च करना होगा तभी जाकर हम अमीर बन सकते है |

    इसे भी पढ़ें :- स्टार्टअप क्या है

    ➤ दूसरों के सपनो को पीछा करना :-



    दोस्तों हमे अपने लाइफ में Success होने से रोकने वाली जो दूसरी बांधा है वह हैं दूसरो के सपने को Follow
    करना , यदि आप आने लाइफ में सफल होना चाहते हैं तो आपको वही करना चाहिए जो आप करना चाहते हैं
    न कि दूसरों के सपने के पीछे चलें , आप अपना एक Target बनाइये और उस पर काम करिए सेल्फ मेड
    करोडपतियों पर पाँच साल रिसर्च करने के बाद थॉमस सी कार्ले ने कहा ," कई लोग दुसरे के सपनो को पीछा
    करने कि गलती करते हैं |" उन्होंने लिखा कि ," जब आप दूसरों के सपने को जीना शुरू करते हैं तो आप अपने चुने गए प्रोफेशन से खुश नहीं रहते |'' और आपको असफलता और निराशा हाथ लगती हैं . जिससे आप अपने
    बिज़नस में असफल हो जाते हैं इस लिए आप खुद अपने सपने बनाइये और और उन सपनो को लेकर काम करिए तब आप देखेंगे कि आप का काम शत प्रतिशत होगा और आप अपने कार्य में बिलकुल सफलता प्राप्त करेंगे |

    ➤चुनौती स्वीकार न करना :-



    दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे जीवन में कठिनाइयों से भरा दौर आता है जो हमारे लिए बहुत ही मुश्किल खड़ा कर देती हैं | हमे तमाम प्रकार कि दिक्कत और परेशानियों को सामना करना पड़ता है |
    कई बार ऐसा होता है कि हमारे जीवन बहुत सारे चैलेंज , कम्पटीशन आदि का सामना करना पड़ता है, और
    हम इन कठिनाइयों का सामना नहीं कर पाते हैं और हम असफल हो जाते हैं , इस हमे चुनौतियों को स्वीकार
    करना होगा और इन दिक्कत परेशानियों को Avoid करना होगा | तभी जाकर हमें शत प्रतिशत सफलता
    मिलेगी , क्योंकि कठिनाइयाँ तो हमारे जीवन में आती जाती रहती हैं और यदि हम इन कठिनाइयों से डर कर ,
    हार कर बैठ जायेंगे तो कभी करोडपति नहीं बन सकते |


    ➤कमाना है तो खर्च करना सीखें :-



    दोस्तों मैंने ऊपर बताया है कि जरूरत से ज्यादा खर्च करने से हम कभी अमीर नहीं बन सकते , लेकिन हमे यदि बिज़नस में सफल होना है तो खर्च  करना  भी जरूरी हैं क्योंकि यदि आप वाकई में बिज़नस में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने बिज़नस के प्रति खर्च जरूर करना होगा , तभी जाकर आपका बिज़नस Growth करेगा और आप एक सफल बिजनेसमैन बन पाएंगे , पैसा बढ़ने के लिए सेविंग बेहद जरूरी है , लेकिन जब आप सेविंग पर फोकस करते  हैं तो आप इनकम बढ़ने के बारे में ध्यान नहीं देते |जबकि अमीर व्यक्ति इनकम बढ़ाने  पर ज्यादा ध्यान देता है | सीबोल्ड ने लिखा है , "सेविंग स्ट्रेटेजी के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए , वही आप यदि अमीर व्यक्ति कि तरह सोचना शुरू कर देते हैं तो आप पैसे ख़त्म होने कि चिंता छोड़ पैसा कैसे बढ़ाना है इस पर फोकस करेंगे |"
    इस प्रकार यदि आप अपने बिज़नस में सफल होना चाहते हैं तो  आपको खर्च करना होगा होगा और आपको हमेशा यह ध्यान में रखना होगा कि आप अपने बिज़नस को ऊपर कैसे ले जा सकते हैं , अपने बिज़नस को कैसे
    बढ़ा  सकते हैं और आप किस तरह से अमीर बन सकते हैं |

    इसे भी पढ़ें :- Personality Development Tips

    ➤समय पर इन्वेस्ट न करना :- 



    दोस्तों किसी भी बिज़नस में हमे सफल होना है तो सबसे पहले हमे इन्वेस्ट करना जरूरी है | क्योंकि जब तक हम कुछ लगायेंगे नहीं तक हम कुछ कमाएंगे नहीं | हाथ पर हाथ रख कर सोचने से हमे कुछ नहीं मिलेगा और न ही हमे सफलता मिलेगी | यदि हमे अपने कार्य में सफल होना है तो हमें उस कार्य के प्रति तत्पर होकर मेहनत करनी पड़ेगी तभी सफलता प्राप्त होगी |करोडपति बने का सबसे अच्छा तरीका  है इन्वेस्ट करना | जितना
    जल्दी आप इन्वेस्ट करना शुरू करते हैं उतना ही आपके लिए बेहतर होगा |रमित सेठी ने न्यू यॉर्क टाइम्स बेस्ट सेलर किताब " I Will Teach You To Be Rich " में लिखा है , "करोडपति अपने घरेलु इनकम का औसतन 20 फीसदी इन्वेस्ट करते हैं |उनका इन्वेस्ट और सेविंग दोनों बढती है |
    तो दोस्तों यदि हमे बिज़नस में सफल होना है तो हमे इन्वेस्ट जरूर करना होगा और समय - समय पर अपने इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते रहना हो तभी हम करोडपति बन सकते हैं , एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं |


    ➤निश्चित पेमेंट पर निर्भर रहना :- 



    दोस्तों अक्सर देखा जाता है कि आमतौर पर सामान्य लोग टाइम के हिसाब से पैसा कमाने का विकल्प चुनते हैं
    जबकि अमीर लोग नतीजों के आधार पर पैसा कमाने का विकल्प चुनते हैं |और यह मूल रूप से Self Employed रहता है | सीबोल्ड  ने कहा है , "ऐसा नहीं कि ये लोग वर्ल्ड क्लास परफ़ॉर्मर  नहीं होते लेकिन यह अमीर होने का सुरक्षित तरीका है | अमीर होने का सबसे फ़ास्ट तरीका Self Employment है |"
    तो दोस्तों यदि आप को वाकई में अमीर बना है तो आप निश्चित पेमेंट पर निर्भर न रहिये आप खुद का बिज़नस
    स्टार्ट कीजिये न कि दुसरे के पेमेंट पर निर्भर रहिये | खुद को मालिक बनाइये न स्टाफ | और जब आप खुद बॉस रहेंगे तो सफलता आप को जल्दी मिलेगी |


    ➤पहले खर्च बाद में सेविंग :- 



    दोस्तों अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो पहले खर्च करे उसके बाद बचत करें | पहले खुद पर खर्च करें पहले अपने आप को पूरी तरह से मेंटेन करें ताकि आप कहीं भी Market में जाए तो लोगो के ऊपर अपनी बातों का असर पड़ सके, लोग आपको सुने और और आपको देख कर उनको लगे कि हां आपका प्लान सही है |
    सेल्फ मेड करोडपति डेविड बैच ने लिखा है ,"आमतौर पर लोग प्रत्येक डॉलर की  इनकम पर पहले माकन मालिक , क्रडिट कार्ड कंपनी , टेलीफ़ोन कंपनी , सर्कार आदि को पैसे देते हैं | खर्च किये हुए पैसे को बचने की जगह अपनी स्विंग करें | " आपको आने इनकम से कम से कम 10 फीसदी सेविंग के लिए रखना चाहिए तभी जाकर आपको सफलता मिलेगी |

    ➤कभी भी मत सोचिये कि आप अमीर नहीं बन सकते :-



    सीबोल्ड कहते हैं कि," आमतौर पर लोग  यह मानते हैं कि अमीर व्यक्ति सिर्फ किस्मत वाले ही बन सकते हैं
    सच बात यह है कि Capitalist  देशों में प्रत्येक व्यक्ति के पास अमीर बनने का अधिकार है अगर आप बनना चाहते हैं |'' खुद से पूछिए कि आप क्यों नहीं बन सकते ?   दोस्तों आप भी बन सकते हैं बस कमी है तो आप के सोच की , आप के दृढ  प्रतिज्ञ की | दोस्तों सिर्फ यह सोच लें  कि  यदि कर सकता है तो मैं  क्यों नहीं मैं भी कर सकता हूँ , मैं भी अमीर बन सकता हूँ और जिस दिन आपने यह ठान  लिया तो आप निश्चित ही अमीर  बन जायेंगे
    एक आम आदमी और एक करोडपति में बस फर्क है तो सिर्फ सोच की | यदि आम आदमी भी यह सोच ले कि मैं  भी अमीर बन सकता हूँ तो वह बन सकता |
    इसीलिए दोस्तों आप को अपने सोच को बदलना होगा उसके बाद आप को अमीर बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती |

     "कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता , एक पत्थर तो जरा तबियत से उछालो यारों |"

    दोस्तों ये थी हमे अमीर बनने से रोकने वाली बाधाएं यदि आप के अन्दर ये कमियां हैं तो आप उन्हें अपने अन्दर से जल्द से जल्द निकल कर फ़ेंक दे नहीं तो ये कमियां आप को कभी अमीर बनने नहीं देंगी | ये कमियां  हमेशा आपको असफलता कि तरफ ले जायेंगी और बार - बार आपको असफल करेंगी | यदि ये कमियां  आप के अन्दर रहेंगी तो आप कभी अमीर नहीं बन पायेंगे |

    दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और साथ ही ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये जानकरी आपके लोगों तक पहुच सके |

    No comments:

    Post a Comment

    Fashion

    Beauty

    Travel